जड़ी-बूटी

कंटाला (Agave Americana) के फायदे

कंटाला (Agave Americana) के फायदे
कंटाला (Agave Americana) के फायदे

कंटाला (Agave Americana)

प्रचलित नाम – कंटाला, रामकांटा, हाथीसँगार बन्सकियोरा ।

उपलब्ध स्थान- यह अमेरिकन वनस्पति है। परन्तु माना जाता है कि प्राचीनकाल से भारतवर्ष में भी पायी जाती है।

परिचय- इसके पत्ते काफी मोटे होते हैं। और इनके दोनों ओर उभार होता है। इसके पत्तों, तनों एवं डाली पर कांटे होते हैं।

गुण एवं मात्रा- इसकी जड़ें मूत्रल, स्वेदकारक (पसीना लाने वाली) तथा उपदंशनाशक हैं। अमेरिका के डॉक्टर इसको धातु-परिवर्तक मानते हैं। यह खासकर उपदंश, गंडमाला और नासूर में ज्यादा उपयोगी है। यह विरेचक, मूत्रल और ऋतुस्राव नियामक भी समझा जाता है। इसके दलदार पत्तों को पुल्टिस के उपयोग में लिया जाता है तथा इसका रस रगड़ पर और शस्त्र के घाव पर लगाया जाता है

इसमें से प्राप्त होने वाला गोंद मैक्सिको में दांत का दर्द दूर करने के कार्य में लिया जाता है। इस पौधे की खेती मेक्सिको और दक्षिणी अफ्रीका में काफी बड़े पैमाने पर की जाती है। मैक्सिको में इसकी टहनियों के रस से एक तरह का नशीला पदार्थ भी तैयार किया जाता है। इसके पत्तों को गरम करके उन्हें पीस कर आमवात की बीमारी में काम में लेते हैं। इसके पत्तों को विरेचक औषधि के रूप में काम में लाया जाता है। इसके पत्तों को घिसकर, गरम करके जोड़ों के दर्द पर लगाने से जल्दी लाभ मिलता है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment