जड़ी-बूटी

कदम्ब के फायदे एवं औषधीय गुण | Benefits and medicinal properties of Kadamba in Hindi

कदम्ब के फायदे एवं औषधीय गुण | Benefits and medicinal properties of Kadamba in Hindi
कदम्ब के फायदे एवं औषधीय गुण | Benefits and medicinal properties of Kadamba in Hindi

कदम्ब (Kadamba)

प्रचलित नाम- कदम, कदम्ब ।

उपयोगी अंग- मूल, कांड की छाल, पत्ता, पुष्प तथा फल।

परिचय – यह विशाल कद का पेड़ होता है। पत्ते अभिमुखी तथा उपपत्र युक्त, फूल सुगंधित, गोल मुंडक में होते हैं।

स्वाद- तीखा, कषाय

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

सर्पदंश, हृदय अवसाद, नाड़ी की तेज धड़कन, अवसाद के असर में, यह औषधि अपना अच्छा असर दिखाकर रोग हरती है। इसकी छाल का रस जीरा एवं मिश्री के साथ बच्चों के ज्वर, वमन तथा अतिसार में देने से फायदा मिलता है।

आंखों की लाली या आंख आने में इसका रस पलकों पर लगाते हैं। इसकी छाल का रस, इसमें अफीम तथा फिटकिरी मिलाकर, नींबू के में घोंट कर गरम कर पलकों पर लगाने से आंखों की होता है। दुखन में लाभ होता है।

मुखगत व्रण में – इसकी छाल के क्वाथ का कुल्ला (दिन में तीन बार) करने से फायदा होता है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment