जड़ी-बूटी

कलगा घास (Amaranthus Peniclatus) के फायदे एंव औषधीय गुण

कलगा घास (Amaranthus Peniclatus) के फायदे एंव औषधीय गुण
कलगा घास (Amaranthus Peniclatus) के फायदे एंव औषधीय गुण

कलगा घास (Amaranthus Peniclatus)

प्रचलित नाम- कलगा घास, राजगिरा।

उपलब्ध स्थान- सभी स्थानों पर ।

परिचय- यह एक पौधा होता है, जिसके पत्ते चीड़े-चौड़े, कुछ हरे तथा लम्बाई लिये हुए होते हैं। डालियां मोटी होती हैं। इसके पुष्प लाल रंग लिए हुए होते हैं। इसके बीज बारीक और चमकीले होते हैं।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

आयुर्वेदिक मत से छोटा राजगिरा कफकारक, सारक, भारी, निन्द्रा तथा आलस्य को पैदा करने वाला, अधिक शीतल, मलरोधक, रुचिकर व पित्तनाशक है।

यूनानी- यह खुश्क होता है। किसी-किसी के मत से यह सर्द और खुश्क है। यह औषधि मस्तिष्क में जमी हुई खराबी को साफ करती है। जुकाम, मेदा और जिगर की गर्मी में लाभदायक है। इसके बीज़ दिल को आराम देते हैं। इसके बीजों को ही औषधि रूप में प्रयोग करते हैं। कब्ज की वजह से पेट की गर्मी से होने वाली हर शिकायत में इसके बीजों की कुछ मात्रा रोज सेवन करें।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment