बीमारी तथा इलाज

कैंसर क्या है और कैसे होता है कैंसर (What is cancer and how does cancer)

कैंसर क्या है और कैसे होता है कैंसर
कैंसर क्या है और कैसे होता है कैंसर

कैंसर क्या है (What is cancer)

कैन्सर का अर्थ है– बिना उद्देश्य के आकारहीन गाँठ की वृद्धि, जिसकी बढ़ोत्तरी को रोका न जा सके। शरीर में कहीं भी कोई गाँठ होकर तेजी से बढ़ती रहे, एक जगह से काट देने पर दूसरी जगह पुन: बन जाय, यह कैन्सर है। इसमें शरीर का क्षय होता जाता है। गाँठ बढ़ती जाती है, गलकर फूट भी जाती है। आरम्भ में इसका पता ही नहीं लगता, किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं होता और जब रोग का पता लगता है तो रोग ऐसी अवस्था में पहुँचा होता है कि फिर रोगी के प्राणों को बचाना कठिन होता है। इस प्राणान्तक बीमारी से रोगी रोग का नाम जानकर ही मृत्युभय से भयभीत हो जाता है। यदि कैन्सर होने का पता आरम्भ में ही लग जाय तो रोगी को बचाया जा सकता है।

कैसे होता है कैंसर 

निम्न पूर्व संकेतों से कैन्सर को प्रारम्भ में ही पहचाना जा सकता है-

1. कोई भी घाव जो शीघ्र न भरे, विशेषकर मुँह में त्वचा में घाव जो छह सप्ताह बीतने पर भी नहीं भरे और घाव बढ़ता जाये

2. लगातार अस्वाभाविक रक्तस्राव, विशेषकर औरतों में मासिक धर्म रुकने (Climacteric period) के बाद। मल त्यागते समय कभी-कभी रक्त आना, जब कि बवासीर नहीं हो।

3. शरीर के किसी भी अंग में माँस-वृद्धि या अर्बुद, गाँठ, मोटापा (Tumour and lumps) विशेषकर औरतों में।

4. भोजन निगलने में कठिनाई एवं लगातार अपच ।

5. लगातार खाँसी तथा स्वर भंग, आवाज में भारीपन या गला बैठना।

6. आँतों की स्वाभाविक प्रक्रिया में अन्तर, बराबर कब्ज या दस्त होना।

7. किसी भी तिल, मस्से, केलोइड (Keloid) गिल्टियों के रंग में अन्तर आना तथा दर्द होना।

8. अकारण वजन तथा शक्ति का ह्रास एवं भोजन से अरुचि ।

उपर्युक्त किसी भी लक्षण के मिलने पर कैन्सर का सन्देह कर चिकित्सक से परामर्श लें।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment