जड़ी-बूटी

गुनील (Century Plant) के फायदे एंव औषधीय गुण

गुनील (Century Plant) के फायदे एंव औषधीय गुण
गुनील (Century Plant) के फायदे एंव औषधीय गुण

गुनील (Century Plant)

प्रचलित नाम- कंटाला, गुनील, केतली ।

उपयोगी अंग  –पत्र

परिचय- यह चिरस्थायी बिशाल गुल्म है। पत्ते, मूल, पत्री जो घने गुलाबाकार के पत्ते अग्र तीक्ष्ण कंटकीय होते हैं। फूल विशाल पुष्प दंड पर गुंथे हुए रहते हैं।

स्वाद – कडुवा ।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

शोथंहर। पत्तों का स्वरस चर्मरोग, कैंसर युक्त व्रण, कोष्ठ, जलोदर, मैथुन संबंधित दुर्बलता व छालों तथा प्रवाहिका में अति लाभकारी है। इसका रस वीर्य की कमजोरी में भी लाभदायक है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment