जड़ी-बूटी

छोटा लोणा (Small Pursiane) के फायदे एंव औषधीय गुण

छोटा लोणा (Small Pursiane) के फायदे एंव औषधीय गुण
छोटा लोणा (Small Pursiane) के फायदे एंव औषधीय गुण

छोटा लोणा (Small Pursiane)

प्रचलित नाम- छोटा लोणा।

उपयोगी अंग –पत्र तथा कांड।

परिचय- यह एक वर्षायु, लघु मांसल क्षुप है। इसकी शाखाएं फैली हुई प्रसरशील पतली संधि से मूल निकले रहते हैं। पत्ते अंडाकार, अभिमुखी और अल्पवृत्त युक्त होते हैं। और पीतवर्णी है।

स्वाद- आम्ल और लवणीय।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

यह मूत्रकृच्छ्र में लाभकारी है। कास, शिरःशूल, मूत्रदाह, अर्श, जीर्ण ज्वर, शोथहर, नेत्रशोथ, चर्मरोग, व्रणरोपण में लाभदायक। इसकी तासीर ठण्डी होती है इसलिए यह पेट की गर्मी को समाप्त खुलकर पेशाब लाता है। पेशाब की जलन दूर होकर मेदे की गन्दगी मिट जाती है। मूत्रदाह में इसके ताजे पत्तों का स्वरस दिन में दो बार प्रातः एवं सायं देना। विसर्प में ताजे पत्रों का लेप लगाने से फायदा होता है। मूत्रकृच्छ्र में इसके ताजे पत्रों का फांट लाभकारी है। कृमिरोग में इसके बीज के सेवन से फायदा होता है। लघुलोड़ाणी के गुण एवं प्रयोग बृहदलोणा के समान ही होते हैं।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment