बीमारी तथा इलाज

टॉन्सिल के घरेलू उपाय | Home Remedies for Tonsils in Hindi | Tonsillitis in Hindi

टॉन्सिल के घरेलू उपाय
टॉन्सिल के घरेलू उपाय

टॉन्सिल के घरेलू उपाय

गले में तलवे के नीचे दो गाँठें होती हैं। इनमें से एक या दोनों कभी-कभी फूल जाती हैं जिससे खाना-पीना कठिन हो जाता है। निगलने में दर्द होता है, ज्वर हो जाता है। यह टॉन्सिलाइटिस है और हिन्दी नाम तुण्डिकाशोथ है। इसके हो जाने पर रोगी को बर्फ जैसी ठण्डी चीजें नहीं देना चाहिए। टॉन्सिल शरीर के आवश्यक अंग हैं। जहाँ तक हो सके इनका ऑपरेशन नहीं कराना चाहिए। यह होम्योपैथिक चिकित्सा, भोजन द्वारा चिकित्सा से ठीक हो जाते हैं। होम्योपैथी की बैराइटा कार्ब औषधि इसकी सफल एवं प्रमुख दवा है। इसकी 30 से एक लाख शक्तियों तक देते रहने से यह ठीक हो जाती है। निम्न भोजन की चीजों का प्रयोग रोग को निर्मूल करने में सहायक है। कैसी भी चिकित्सा चल रही हो, भोजन के द्वारा चिकित्सा में बताई गई वस्तुओं का प्रयोग लाभदायक है।

तुलसी– टॉन्सिलाइटिस, गले के रोग तुलसी की माला पहनने से नहीं होते।

अनन्नास- टॉन्सिल, गले में सूजन होने पर अनन्नास से लाभ होता है।

गाजर – टॉन्सिलाइटिस, कण्ठशालूक गाजर का रस पीने से ठीक हो जाते हैं। दाँत मजबूत रहते हैं।

लहसुन—टॉन्सिलाइटिस होने पर लहसुन को बारीक पीसकर गरम पानी में मिलाकर गरारे करने से लाभ होता है।

सिंघाड़ा- सिंघाड़े में आयोडीन अधिक होता है। गले के रोग, टॉन्सिल में इसे खाना चाहिए।

फिटकरी- गरम पानी में फिटकरी और नमक डाल कर गरारे करें। लाभ होगा।

नमक- गरम पानी में नमक डालकर गरारे करने से टॉन्सिल, गले में दर्द, सूजन में लाभ होता है। टॉन्सिल में जब तक दर्द रहे, नित्य गरारे करते रहना चाहिए।

ग्लिसरीन- गर्म पानी में ग्लिसरीन मिलाकर गरारे करने से टॉन्सिलाइटिस में लाभ होता है।

चाय-चाय की पत्तियों को उबालकर छानकर इसके पानी से भी गरारे करने से लाभ होता है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment