शाकाहारी खाना / LOW CALORIE

वेज नरगिसी कोफ्ते की रेसिपी | Veg Nargisi Kofta Recipe In Hindi

वेज नरगिसी कोफ्ते की रेसिपी | Veg Nargisi Kofta Recipe In Hindi
वेज नरगिसी कोफ्ते की रेसिपी | Veg Nargisi Kofta Recipe In Hindi

वेज नरगिसी कोफ्ते की रेसिपी | Veg Nargisi Kofta Recipe In Hindi

नरगिसी कोफ्ते बनाने की सामग्री
  • पनीर – 250 ग्राम
  • खोया- 100 ग्राम
  • टमाटर- 3
  • Cornflour – 4.5 Tsp
  • Dry Fruit – 1 Tsp
  • प्याज – 2 या 3
  • अदरक, हरी मिर्च – 1 Tsp
  • खसखस – 1 Tsp
  • Red Chili – 1/2 Tsp
  • पीला रंग, मलाई, मेवा
  • Garam Masala – 1/4 Tsp
  • मीठा सोडा – 1/4 Tsp
  •  घी –  3 Tsp
  • हल्दी –  1/4 Tsp

विधि (Recipe)

पनीर को मसल लें। खोया मसल लें। 200 ग्राम पनीर में मीठा सोडा डालें और Cornflour डालकर मिलाएं। उसमें नमक गर्म मसाला व काली मिर्च मिलाएं खोये में 50 ग्राम पनीर मिला लें। उसमें मेवा, नमक, मिर्च, गर्म मसाला डालें व मिला लें। रंग डाले और अच्छी तरह मिला कर छोटी-छोटी गोलियां बनायें। अब कसे हुए पनीर की गोलियां बनाकर उन्हें हाथ से दबाकर बीच में खोये वाली गोलियां रखे। Cornflour के घोल में Dip करके गर्म घी में Golden Brown होने तक फ्राई करें।

एक कड़ाही में घी गर्म करें। उसमें Chopped Onion, Ginger का Paste डाल कर भूने। Brown होने पर Tomato और खसखस की Paste डालकर भूने। सभी मसाले डालकर थोड़ा-सा भूने। जब Mixture घी छोड़ने लगे तब पानी डाल कर 10 मिनट पकाएं। कोफ्ते डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट ढक कर रखें। हरा धनिया डालकर serve करें।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment