जड़ी-बूटी

अमरकंद (Eulophia Nuda) की उपयोगिता एवं औषधीय गुण

अमरकंद (Eulophia Nuda) की उपयोगिता एवं औषधीय गुण
अमरकंद (Eulophia Nuda) की उपयोगिता एवं औषधीय गुण

अमरकंद (Eulophia Nuda)

प्रचलित नाम- अमरकन्द ।

उपलब्ध स्थान- यह औषधि हिमालय पर्वत के समशीतोष्ण प्रान्तों में, नेपाल से सिक्किम तक और छोटा नागपुर, आसाम, खासिया पहाड़ियों तथा कोंकण के दक्षिण की तरफ पाई जाती है।

परिचय- यह सालम मिश्री की जाति का एक कंद है। इसकी मांठ छोटे आलू की भांति होती है। पत्ते 10 से 14 सेमी. तक लम्बे तथा अणीदार रहते हैं। फूल बड़े, हरे रंग के व कुछ कालापन लिये हुए लाल रंग के होते हैं।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

यह कंद क्षुधावर्द्धक, गर्म, गले की क्षय रोग जनित ग्रन्थियों को आराम देने वाला है। यह वात-जन्यदोष अर्बुद तथा बच्चों की खांसी में बहुत लाभकारी है। उपरोक्त बीमारियों में इसके कंद को आलू की भाँति ही उपयोग करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment