जड़ी-बूटी

अमलतास (Pudding Pipe Tree) के फायदे एवं औषधीय गुण

अमलतास (Pudding Pipe Tree) के फायदे एवं औषधीय गुण
अमलतास (Pudding Pipe Tree) के फायदे एवं औषधीय गुण

अमलतास (Pudding Pipe Tree)

प्रचलित नाम – अमलतास, आरग्वध।

उपयोगी अंग – पत्र एवं फल ।

परिचय- एक मध्यम कद का पेड़ । पत्ते बड़े, संयुक्त पक्षवत। पत्रिका 4-8 जोड़ी में । पुष्प स्वर्णिम पीतवर्णी, फल लम्बे नली आकार के।

स्वाद – मीठा ।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

मृदुरेचक, शोथहर, ज्वरघ्न, कफ निःसारक, कुष्ठघ्न, वेदना स्थापना । दद्रु चेहरा पक्षाघात, आमवात प्रभावित भागों पर मालिश करने में लाभकारी है। फल की गुद्दी उत्तम मूदुरेचक। यह बुखार की अवस्था सुकुमार, बाल एवं गर्भवती स्त्रियों में प्रयोग किया जाता है। यह विबंध एवं अजीर्ण में अति लाभदायक है।

दाद की दवा – अमलतास की हरी पत्तियों को कुछ कुचलकर दाद पर लगाने से फायदा होता है तथा खुजली दूर होती है।

मात्रा – फल मज्जा – 5 से 10 ग्राम विरेचनार्थ- 10-20 ग्राम फूल- 5 से 10 ग्राम । क्वाथ – 50 से 100 मि.ली.।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment