जड़ी-बूटी

अम्बरवेद (Poley Germander) की उपयोगिता एवं औषधीय गुण

अम्बरवेद (Poley Germander) की उपयोगिता एवं औषधीय गुण
अम्बरवेद (Poley Germander) की उपयोगिता एवं औषधीय गुण

अम्बरवेद (Poley Germander)

प्रचलित नाम- अम्बरवेद ।

उपलब्ध स्थान- अरेबियन गल्फ ।

परिचय- इसका पौधा लगभग एक फुट ऊंचा रहता है। इसके फूल पीलापन लिये हुए सफेद और पत्ते सफेद, पतले तथा रोएंदार होते हैं। इनके मस्तक पर बालों का एक गुच्छा लगता है, जिसमें बीज भरे हुए रहते हैं। वह छोटा तथा बड़ा दो प्रकार का होता है। इसकी उत्पत्ति भारतवर्ष में नहीं होती, यह अरब में उत्पन्न होता है।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

यह औषधि स्वभाव में गर्म तथा रुक्ष है। यह मूत्रनिस्सारक, आर्तव प्रवर्तक, जलोदर के लिये गुणकारी होती है, किन्तु आमाशय और मस्तक के लिये हानिकारक रहती है। इसका क्वाथ बुद्धि को तेज करने वाला और विस्मृति को दूर करने वाला, पेट के कृमियों को समाप्त करने वाला तथा मूत्रावरोध और संधिशूल में लाभ पहुंचाने वाला है। इसके नए पत्तों का लेप व्रण को भरने वाला और इसकी धूनी विषैले पशुओं को भगाने वाली होती है।

शहद के साथ इसका अंजन करने से नजर तेज होती है। गर्भाशय को शुद्ध करने तथा प्लीहा की सूजन को खत्म करने की शक्ति भी इसमें होती है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment