जड़ी-बूटी

अशोक (Jonesia Ashoka) की उपयोगिता एवं औषधीय गुण

अशोक (Jonesia Ashoka) की उपयोगिता एवं औषधीय गुण
अशोक (Jonesia Ashoka) की उपयोगिता एवं औषधीय गुण

अशोक (Jonesia Ashoka)

प्रचलित नाम- कृत्रिम, मंदार ।

उपयोगी अंग- कांड की छाल।

परिचय- यह एक सीधा ऊँचा सुहावना आकर्षक पेड़ होता है, जिसके पत्ते चमकीले, नुकीले, लहरदार और चिकने होते हैं। फूल गुच्छों में हल्के हरे-पीताभवर्णी होते हैं। फल गोल, वृत्तयुक्त और समूह में होते हैं।

स्वाद- तीखा ।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

कीटाणुघ्न, उत्तेजक । कैंसर नाशक, गण्डनाशक, हृदयबल्य, श्वसन, उत्तेजक । अवसाद में, रक्तदाब को नीचा रखने में यह औषधि लाभदायक है। तथा यह ज्वरघ्न और आध्मान, अर्श, कुपचन तथा अस्थिभग्न में लाभदायक है। इसकी छाल का प्रयोग ज्यादातर लोग असली अशोक की छाल के स्थान पर करते हैं, परन्तु दोनों के गुण में फर्क होने के कारण असली अशोक के कांड की छाल का प्रयोग ही औषधि के रूप में करना लाभदायक है। इसकी छाल का उपयोग कहीं-कहीं ज्वर में किया जाता है। यह पेड़ अधिक औषधीय न होकर छाया वृक्ष है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment