जड़ी-बूटी

कंगही के फायदे | Benefits of Abulition Asiaticum in Hindi

कंगही के फायदे | Benefits of Abulition Asiaticum in Hindi
कंगही के फायदे | Benefits of Abulition Asiaticum in Hindi

कंगही (Abulition Asiaticum)

प्रचलित नाम- कंगही, झप्पी ।

उपयोगी अंग- पुष्प, पत्ते।

उपलब्ध स्थान- यह पूर्वीय सामुद्रिक तट, पश्चिमी प्रायद्वीप, श्रीलंका व दोनों ध्रुवों के समशीतोष्ण व उष्ण स्थानों में पैदा होती

परिचय- यह पर्णदार पौधा होता है। इसके पत्ते अण्डाकार, तीखी नोक वाले होते हैं। ये ऊपर की ओर की तरफ कुछ रुएँदार और खुरदुरे होते हैं। नीचे की ओर मखमली होते हैं। इसके पुष्पवृन्त भी होते हैं। इसका पुष्पवृन्त कुछ मोटा होता है। इसके पुष्प पीले होते हैं।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

इसके पत्ते सुजाक की बीमारी में फायदेमंद माने जाते हैं। इसके पत्तों को पानी में मसलकर कुछ मिर्च मिलाकर, हर दस मिनट पर इसकी खुराक ली जाती है। यह कामोद्दीपक भी है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment