जड़ी-बूटी

करेलिया (Cynandropsis Pantaphylia) के फायदे एंव औषधीय गुण

करेलिया (Cynandropsis Pantaphylia) के फायदे एंव औषधीय गुण
करेलिया (Cynandropsis Pantaphylia) के फायदे एंव औषधीय गुण

करेलिया (Cynandropsis Pantaphylia)

प्रचलित नाम – करेलिया, हुलहुल।

परिचय- यह एकवर्षजीवी वनस्पति है। इसका पौधा हाथ डेढ़ हाथ लम्बा होता है। यह वर्षा काल में सभी जगह पैदा होता है। इसमें हल्के गुलाबी रंग के पुष्प आते है। इसके बीज गहरे बादामी रंग के होते हैं। यह वनस्पति सभी उष्ण देशों में सामान्य रूप से पाई जाती है।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

आयुर्वेदिक मत से इसकी जड़ उष्ण, तीक्ष्ण, वात नाशक, अग्निवर्धक और जलोदर, अर्बुद, व्रण, कान का दर्द, तिल्ली की वृद्धि तथा पित्त ज्वर में अत्यन्त लाभकारी है।

यह वनस्पति सर्पदंश में तथा चरक के मतानुसार बिच्छू के डंक में भी लाभकारी होती है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment