जड़ी-बूटी

कामिनी (Orange Jasmine) की उपयोगिता एवं औषधीय गुण

कामिनी (Orange Jasmine) की उपयोगिता एवं औषधीय गुण
कामिनी (Orange Jasmine) की उपयोगिता एवं औषधीय गुण

कामिनी (Orange Jasmine)

प्रचलित नाम- कामिनी।

उपयोगी अंग- पत्ते तथा छाल

परिचय- यह एक छोटा काष्ठीय गुल्म है, जिसकी ऊँचाई 12-18 फीट होती है। इसके पत्ते अतिसुगंधित एवं संयुक्त पत्रक 3-7 एकांतरिक, अंडाकार तीक्ष्णाग्र, चिकने तथा तिरछे होते हैं। पुष्प सफेद एक अथवा समूह में होते हैं।

स्वाद- तीखा, सुगंधित।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

उत्तेजक, ग्राही। इसके पत्ते अतिसार तथा प्रवाहिका में लाभदायक होते हैं। पत्तों के चूर्ण का बाह्य प्रयोग, ताजे कटे हुए जख्म पर लाभकारी है। पत्तों का क्वाथ जलोदर में; कांड की छाल अतिसार में, मूल की छाल कास, मूर्ख और आमवात में लाभदायक है। अगर ताजे पत्ते मिलें तो सूखे पत्तों का क्वाथ बनाकर प्रयोग करें।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment