जड़ी-बूटी

केवुक कंद (Kosht) के फायदे एंव औषधीय गुण

केवुक कंद (Kosht) के फायदे एंव औषधीय गुण
केवुक कंद (Kosht) के फायदे एंव औषधीय गुण

केवुक कंद (Kosht)

प्रचलित नाम – केवुक कंद, केमुक।

उपयोगी अंग – भूमिगत कांड (मूल स्तंभ) ।

परिचय – यह 2-3 फीट ऊंचा बड़ा क्षुप, कांड भूमिजन्य होता है। फूल सफेद व लंबे पप्प विन्यास दण्ड पर होते हैं। इनके कोणक फूल लाल रंग के होते हैं।

स्वाद – तीखा।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

शोथहर, उद्वेष्टनरोधी, मूत्रल, विषाणुघ्न, बल्य, रक्तशोधक, कृमिघ्न बुखार, जलोदर, विसूचिका, अश्मरी, तमक सांस, सर्वांग शोथ, आमवात, मूत्राशयदाह में लाभदायक है। यह औषधि हड्डियों में पीड़ा होने पर भी लाभदायक है। कर्णशूल में इस वनस्पति को उबालकर में उसके स्वरस का उपयोग कान में डालने से फायदा होता है। इसके मूलस्तंभ का चूर्ण शहद के साथ सेवन से कास, श्वासरोग तथा हृदय रोग में फायदा होता है।

मात्रा – 10-20 मि.ली. ।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment