जड़ी-बूटी

कोकीन (Erythrozylon Coca) के फायदे एंव औषधीय गुण

कोकीन (Erythrozylon Coca) के फायदे एंव औषधीय गुण
कोकीन (Erythrozylon Coca) के फायदे एंव औषधीय गुण

कोकीन (Erythrozylon Coca)

प्रचलित नाम – कोकीन

उपलब्ध स्थान – जावा, सुमात्रा, श्रीलंका एवं तटीय क्षेत्रों में इसे एक पेड़ से निकाला जाता है। इसी रसायन की वजह से इसे कोकीन के नाम से ही जाना जाता है।

परिचय- कोकीन एक नशीला द्रव्य होता है।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

कोकीन स्नायुमण्डल को उत्तेजना देने वाला, थकान मिटाने वाला, शक्ति देने वाला एक औषधीय पदार्थ है। इसका असर अफीम के प्रभाव से मिलता-जुलता है, अन्तर सिर्फ इतना ही है कि इसमें अफीम से कम उग्रता रहती है, किन्तु इसका असर अफीम से अधिक स्थायी होता है।

औषधीय गुण- कोकीन के पत्ते उत्तेजक, थकान नाशक और शक्तिकारक होते हैं। इनको थोड़े से चूने के साथ खाने से बहुत कार्य करने पर भी थकावट नहीं महसूस होती और भूख नहीं लगती। बड़ी मात्रा में लेने से ये काफी नुकसान करती है। इनको पीसकर किसी अंग पर लेप करने से उस अंग में संज्ञाशून्यता उत्पन्न हो जाती है। कोकीन के पत्ते किसी भी रोग के पश्चात् की कमजोरी को दूर करने के लिए दिए जाते हैं। पेशाब के भीतर अधिक क्षार जाने से अगर मनुष्य दुर्बल होता जाये तो उसमें भी ये लाभ करते हैं। इसके सेवन से रोगी को आराम मिल जाता है, जिससे निंद्रा की व्याकुलता कम होती है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment