जड़ी-बूटी

गुलखैरा (Marsh Mallow) के फायदे एवं औषधीय गुण

गुलखैरा (Marsh Mallow) के फायदे  एवं औषधीय गुण
गुलखैरा (Marsh Mallow) के फायदे एवं औषधीय गुण

गुलखैरा (Marsh Mallow)

प्रचलित नाम- खेरू ।

उपयोगी अंग– पत्र, बीज एवं फूल ।

परिचय- यह चिरस्थायी विशाल क्षुप होता है। यह 70-80 से. मी. ऊँचा होता हैं। पुष्प बड़े, जो लम्बे मजबूत फूल विन्यास दंड पर कलगी में गुँथे हुए होते हैं।

स्वाद- कसैला।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

विस्थापक, भूख बढ़ाने वाले, पाचक, मृदुरेचक, व्रणरोपक, शीतल, कासहर, वेदनास्थापन होता है। वृक्क, चर्मरोग अश्मरी, संधिशोथ दर्द, गण्डमाल, उरोग्रह, न्यूमोनिया, श्वसनी शोथ, प्रतिश्याय एवं खांसी में लाभदायक है। इसके पत्तों एवं बीज को पीसकर शोथग्रस्त भाग पर बांधने से फायदा होता है। इसके मूल का शरबत खाँसी औत्रशोथ मूत्राशयशोथ दाह को शांत कर देता है। इसके • अलावा आंत में से रक्तस्राव हो तो इसके मूल के शरबत से फायदा होता है। बच्चों की खाँसी के लिए मूल का क्वाथ अतिलाभकारी होता है। इसके पुष्पों का शर्बत तथा गुलकंद कफ में लाभकारी रहता है। फूलों का शर्बत गुलकंद के रूप में यदि बड़े भी प्रयोग करें तो बढ़ी हुई खांसी और श्वास रोग में लाभदायक होता है। भारत में इस वनौषधि का प्रयोग वैद्यों द्वारा कफ में फायदे के लिए क्वाथ बनाने में किया जाता है।

मात्रा- बीज चूर्ण 5-10 ग्राम ।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment