जड़ी-बूटी

गुलबास के फायदे | Benefits of Fouro Clock Plant in Hindi

गुलबास के फायदे | Benefits of Fouro Clock Plant in Hindi
गुलबास के फायदे | Benefits of Fouro Clock Plant in Hindi

गुलबास (Fouro Clock Plant)

प्रचलित नाम- गुलबास, गुलबाशी । उपयोगी अंग –कंद (सफेद गुलबाशी ) एवं पत्ते ।

परिचय- यह अतिशाखित क्षुप होता है। इसके संधि स्थान फूले हुए, पत्ते विपरीत, अण्डाकार और नोकदार होते हैं। आधार तल हृदयाकृत। फूल 3-7 के गुच्छे में पीले श्वेत गुलाबी रंग के होते हैं।

स्वाद- तीखा।

गुण- रक्तशोधन, शीतल, वाजीकरण ।

गुण एवं मात्रा- अपरिपक्व अर्श में गण्ड एवं फोड़े को पकाने के लिए, गलगण्ड में निलौमीकरण तथा रक्त शुद्धिकरण के लिए लाभदायक। गण्ड एवं कच्चे फोड़े पर गुलबास के पत्तों पर घी लगाकर गरम कर गण्ड पर बाँधने से गण्ड फूट जाएगा तथा भीतर का अशुद्ध रक्त निकल जाता है। अशुद्ध रक्त निकलकर आराम मिलता है। पौष्टिकता के लिए सफेद गुलबास के केंद को थोड़ा-सा पीसकर सुखा लें तथा इसका चूर्ण बनाकर इसे घी में सेंककर इसमें बादाम, पिस्ता, चिरौंजी आदि मसाला मिला दें। इसका पाक बनाकर (मिश्री मिलाकर) रोजाना दो तोला सेवन कर ऊपर से गाय का ताजा दूध पिएं। इस तरह धातु की कमी दूर होकर धातु में वृद्धि होगी एवं शरीर हृष्ट-पुष्ट होकर स्वास्थ्य फायदा होगा। धात पड़ने पर सफेद गुलवाश के केन्द्र को गाय के दूध में घिसकर सात रोज तक पीने से लाभ होगा। रक्त शुद्धिकरण एवं शारीरिक गर्मी दूर करने के लिए सफेद गुलबास के कंद को पानी में घिसकर लेप करने से अथवा औरतें शरीर पर अवांछनीय वालों के हटाने के लिए इसका प्रयोग करें तो बाल पुनः नहीं आते, अवांछनीय बाल (केश) झड़ जाते हैं। इसकी गांठदार जड़ (मूलकंद) का उपयोग जलापा के स्थान पर त्वचा भरने के लिए किया जाता है। इसके बीजों को काली मिर्च में मिलाकर प्रयोग में लाते हैं।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment