Uncategorized

जंगली अखरोट की उपयोगिता एवं औषधीय गुण | Useful and medicinal properties of wild walnut in Hindi

जंगली अखरोट की उपयोगिता एवं औषधीय गुण | Useful and medicinal properties of wild walnut in Hindi
जंगली अखरोट की उपयोगिता एवं औषधीय गुण | Useful and medicinal properties of wild walnut in Hindi

जंगली अखरोट (Alcurites Moluceana)

प्रचलित नाम- अखरोट जंगली ।

उपलब्ध स्थल- यह एक अखरोट की जाति का बड़ा वृक्ष होता है। इसके झाड़ों की कर्नाटक में खेती की जाती है। इसके पत्ते गोल और बछ के आकार के होते हैं।

विवरण- इसका फल अखरोट की तरह ही लम्बा-गोल, सख्त और मोटा होता है।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

आयुर्वेदिक मत से इसका फल मीठा, शीतल, कामोद्दीपक और पौष्टिक होता है। यह भूख को बढ़ाता है, वात को नष्ट करता है, हृदय रोग और जलन में उपयोगी है, यह कफ और पित्त को बढ़ाता और कब्जियत पैदा करता है। इफल पौष्टिक, तेल विरेचक और फलों की छाल स्तम्भक होती है। औषधीय रूप में इसका फल ही मुख्य रूप से सेवन किया जाता है।

अखरोटी जंगली पेड़, फल व फूल

अखरोटी जंगली पेड़, फल व फूल

यह पौष्टिक, कामोद्दीपक, पेट के अफारे को दूर रखने वाला और कफ निस्सारक होता है। मस्तिष्क, हृदय और यकृत के लिए यह काफी लाभदायक है। वायु नलियों के प्रदाह, बवासीर, नेत्र से पानी निकलना, पागल कुत्ते का विष, रगड़न तथा दाद में यह लाभदायक है। इसका तेल कामोद्दीपक तथा हृदय को पुष्ट करने वाला होता है। इसके बीजों से निकला हुआ तेल 1 से 2 औंस तक की मात्रा में निश्चित विरेचक होता है। इसके सेवन से 3 से लेकर 6 घण्टे के अन्दर दस्त शुरू हो जाते हैं। यह प्रभाव में अरण्डी के तेल से मिलता-जुलता होता है, लेकिन यह अरण्डी के तेल से कई बातों में श्रेष्ठ है।

यह दुर्गन्धपूर्ण तथा बदजायका नहीं रहता और इसके विरेचन में वमन की प्रवृत्ति भी नहीं होती।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment