जड़ी-बूटी

जलब्राह्मी (Bacopa) के फायदे एंव औषधीय गुण

जलब्राह्मी (Bacopa) के फायदे एंव औषधीय गुण
जलब्राह्मी (Bacopa) के फायदे एंव औषधीय गुण

 जलब्राह्मी (Bacopa)

प्रचलित नाम- जलब्राह्मी ।

उपयोगी अंग –पंचांग ।

परिचय- यह मांसल लघु गुल्म होता है, जो प्रसरण शील है। इनके पर्व से मूल पैदा होते हैं। यह पानी में या नमी वाली जगहों पर प्राकृतिक रूप से उगते हैं। बैंगनी नीले फूल होते हैं।

स्वाद- तीखा ।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

अग्निमंधता, कास, बुखार, अनिद्रा रोग, अपस्मार, हृदयघात के पश्चात् की कमजोरी में, स्वरभेद में, स्मृति ह्रास, तनाव, रक्तशोधन, अल्पमात्रा में इसके प्रयोग से रक्त का दबाव कुछ बढ़ जाता है तथा श्वसन क्रिया को भी बल मिलता है। अति अल्पमात्रा में प्रयोग आमवात में लाभदायक। जबकि एक चम्मच स्वरस से बच्चों की खांसी एवं जुकाम में फायदा होता है। पत्रों का चूर्ण अवसाद एवं मानसिक कमजोरी में लाभ। यह शक्तिवर्द्धक और अन्दरूनी कमजोरी की पूर्ति करने वाली औषधि है। अपने शक्तिवर्धक गुण के कारण इसके सेवन से रक्त दोष शीघ्र दूर जाता है। रक्त शोधन होकर शोध, अंग सूजन और दर्द में आराम देता है।

मात्रा- पंचांग चूर्ण-2-5 ग्राम। ताजा स्वरस-10-20 मि.ली. ।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment