जड़ी-बूटी

थूहर के फायदे एवं औषधीय गुण | The benefits and medicinal properties of milk bush

थूहर के फायदे एवं औषधीय गुण | The benefits and medicinal properties of milk bush
थूहर के फायदे एवं औषधीय गुण | The benefits and medicinal properties of milk bush

थूहर (milk bush)

प्रचलित नाम- अंगुलिया, थूहर, शातला।

उपयोगी अंग- कांड, क्षीर (दुग्ध) ।

परिचय- अशाखित, उन्नत क्षुप अथवा छोटे वृक्ष जैसा। 20-20 फीट ऊँचा। इसकी उपशाखाएं हरी तथा चिकनी, गोल, चमकीली, चक्राकार पतली होती हैं। इन पर कांटे नहीं होते। इन पर बरसात में छोटे-छोटे पत्ते देखे जाते हैं। इसके किसी भी अंग को तोड़ देने से दूध जैसा क्षीर निकलता है।

स्वाद- तीखा।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

दुग्ध, स्वरस-वामक, अतिरेचक, रक्तोत्वलेशम (जिनके लेप से रक्त संचय की वजह से त्वचा लाल होती है।)

उपयोग- दुग्ध-शोथ, विबंध, रक्तदोष, कास, कानदर्द, दांददर्द में लाभकारी है। खांसी में इसका दुग्धक्षीर मक्खन में मिलाकर उम्र के अनुसार सेवन (तीन माशा) कराएं, इससे वमन होगा, बाद में दही-चावल देना चाहिए। नाड़ी शूल एवं संधि पीड़ा में इसका उपयोग लाभदायक है। इसके दूध को जहाँ तक हो सके, ताजी स्थिति में कोमल त्वचा से बचाना चाहिए। औषधि रूप में यह खूब हितकारी है। दुग्ध के प्रयोग से गलकर गिर जाते हैं। इसके कोमल कांड का क्वाथ उदरशूल में लाभदायक है।

मात्रा- दुग्ध-एक से दो रत्ती ।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment