जड़ी-बूटी

फरहद (Coral Tree) के फायदे एंव औषधीय गुण

फरहद (Coral Tree) के फायदे एंव औषधीय गुण
फरहद (Coral Tree) के फायदे एंव औषधीय गुण

फरहद (Coral Tree)

प्रचलित नाम- फरहद, पांगारा ।

उपयोगी अंग- पत्ते एवं छाल।

स्वाद – कडुंवा ।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

ग्राही, ज्वरघ्न, बल्य, कृमिघ्न, शोथहर, इसके पत्र मूत्रल, मृदुरोचन और शोथहर। छाल का प्रयोग ज्वर, रक्तयुक्त आंव, नेत्राभिष्यंद, नींद लाने के लिए इसका प्रयोग लाभदायक। इसके पत्र फिरंग, ज्वर, अनार्त्तव, मूत्रकृच्छ्र और कृमिनाश करने में लाभकारी होता है। इसके अलावा व्रणरोपण, कर्णशूल दंतशूल में लाभदायक। पत्रों का लेप शोथ, व्रण, संधि पीड़ा में लाभकारी। पत्तों का कवाथ नारियल के दूध में पत्तों को उबालकर इसका क्याथ प्रसूता को पिलाने से आर्तव शुद्धि दूध में वृद्धि होती है।

मात्रा- छाल का कवाथ – 5-10 मि.ली.। पत्र स्वरस-एक से दो मि.ली.

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment