बीमारी तथा इलाज

बालों के जुएं हटाने के घरेलू इलाज | Home Remedies for Lice in Hindi

बालों के जुएं हटाने के घरेलू इलाज
बालों के जुएं हटाने के घरेलू इलाज

बालों के जुएं हटाने के घरेलू इलाज

सिर में जुएँ पड़ जाने पर बाल कमजोर हो जाते हैं। जुएँ पड़ने का मुख्य कारण बालों की समुचित सफाई नहीं करना है। जहाँ जुएँ स्वयं बालों की जड़ों को कमजोर कर देती हैं, वहीं इनके कारण होने वाली खुजली सिर में रूसी जैसी स्थिति पैदा कर बालों के झड़ने का आधार तैयार कर देती है।

काली मिर्च – 6 काली मिर्च, एक कप दही, एक नीबू का रस मिलाकर सिर में लगायें। 20 मिनट बाद सिर धो लें। इससे जुएँ, फरास खत्म हो जायेंगी, बाल अधिक बढ़ेंगे। पूर्ण सावधानी रखें कि लगाते या सिर धोते समय किसी भी प्रकार से आँखों में न जाये। सिर धोने समय आँखें बन्द रखें तथा बहुत-सा पानी डालकर शीघ्र धोयें।

नीबू – (1) नीबू को काटकर बालों की जड़ों पर रगड़ें और आधा घण्टे बाद सिर धोयें। इससे बालों में लगा तेल निकल जाता है। इससे जुएँ भी नष्ट हो जाती हैं। नारियल के तेल में नीबू का रस मिलाकर लगायें। नीबू के रस को पानी में मिलाकर सिर धोने से बाल मुलायम होते हैं।

(2) नीबू के रस की सिर में मालिश करने से जुएँ नष्ट हो जाती हैं।

लहसुन- लहसुन को पीसकर नीबू के रस में मिलायें। रात को सोते समय इसको सिर पर मलें। सबेरे साबुन से सिर धोयें। इस तरह पाँच दिन लगातार नित्य करने से जुएँ मर जाती हैं।

नीम- नीम के पत्तों को पीसकर पानी में उबाल कर सिर धोने से जुएँ मर जाती हैं।

चुकन्दर– चुकन्दर के पत्तों को पानी में उबाल कर सिर धोने से जुएँ मर जाती हैं।

बथुआ— बथुए को उबाल कर इसके पानी से सिर धोने से जुएँ मर जायेंगी। बाल साफ हो जायेंगे।

काली मिर्च – 6 काली मिर्च, सीताफल के 4 बीज पानी में पीसकर 1 चम्मच घी में मिलाकर सिर में लगावें। दो घंटे बाद सिर धो लें। इससे जुएँ मर जायेंगी। बाल धोते समय आँखें बन्द रखें तथा बहुत-सा पानी डालकर शीघ्र धोयें। आँखों में नहीं जाये, सावधानी रखें।

जम जूँ हटाने के घरेलू इलाज

यह त्वचा, पलकों, भौं एवं शरीर के बालों की जड़ों में होती हैं।

सरसों का तेल – 20 ग्राम सरसों का तेल, 25 ग्राम नीबू का रस मिला कर लगायें। जम जूँ नष्ट हो जायेंगी।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment