जड़ी-बूटी

रक्तपुष्पी (Bustard) की उपयोगिता एवं औषधीय गुण

रक्तपुष्पी (Bustard) की उपयोगिता एवं औषधीय गुण
रक्तपुष्पी (Bustard) की उपयोगिता एवं औषधीय गुण

रक्तपुष्पी (Bustard)

प्रचलित नाम – काकनासा, काकतुण्डी, अंत्रमूल, रक्तपुष्पी।

उपयोगी अंग – पंचांग, मूल, पत्र एवं फूल।

परिचय – यह छोटी चिरस्थायी गुल्म है। यह लघु दुग्ध रसयुक्त होता है, फूल पीले-नारंगी रंग के होते हैं।

स्वाद- तिक्त।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

हृदय अति रेचक, वामक, उद्वेष्टक, कफ निःसारक।

अर्श में अपसर्गिकामेह, रक्त प्रसादक, आर्तव जनन एवं कृमियों में यह औषधि गर्भपातक, ज्वरघ्न एवं स्वेदजनन, रक्त भाराधिक्य में लाभदायक है। इसके पत्तों एवं पुष्पों का लेप रक्तस्राव रोकने के लिए किया जाता है। ज्यादा मात्रा में इसका प्रयोग वामक तथा रेचक होता है। कफ विकारों में इसको देने से कफ पतला होकर निकल जाता है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment