जड़ी-बूटी

कंजुरा (Commelina Abliaua) के फायदे एंव उपयोग

कंजुरा (Commelina Abliaua) के फायदे एंव उपयोग
कंजुरा (Commelina Abliaua) के फायदे एंव उपयोग

कंजुरा (Commelina Abliaua)

प्रचलित नाम- कना, कंजुना, कंजुरा ।

उपलब्ध स्थान- यह वनस्पति भारतवर्ष, श्रीलंका और मलाया प्रायद्वीप में होती है।

विवरण- इस वृक्ष का पिंड मोटा तथा ऊंचा होता है। इस वृक्ष की कई शाखाएं होती हैं।

इसके पत्ते लम्बे तथा बर्फी के आकार के होते हैं। इसकी नोक तीखी होती है। इसके फूल नीले रंग के होते हैं। इसकी फलियां बीज वाली होती हैं। इसके बीज फिसलने वाले तथा सीसे के रंग के होते हैं।

उपयोग- यह औषधि सर्प-विष, सिर की घुमेर अथवा चक्कर, ज्वर और पित्त की पीड़ा में उपयोगी है। पर कुछ वैद्यों के मतानुसार यह औषधि सांप के जहर में बिल्कुल निरुपयोगी है। औषधि रूप में इसके फूल और पत्तों का रस पीसकर छानकर लेते हैं। सांप के दंशित स्थल पर इसके पत्तों को कुचल कर लगाते हैं।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment