जड़ी-बूटी

चव्य (Piper chava) के फायदे एंव औषधीय गुण

चव्य (Piper chava) के फायदे एंव औषधीय गुण
चव्य (Piper chava) के फायदे एंव औषधीय गुण

चव्य (Piper chava)

प्रचलित नाम- चव्य, चविका। उपयोगी अंग –लता, डंठल ।

गुण- खासकर यह गुदा के रोग को नष्ट करने वाला है। शिशु की गुदा में चुन्ने होने का रोग होता है, जिससे वे गुदा को खुजलाते रहते हैं। चव्य के डंठल को कुचल कर रस निकाल एक-दो बूद पिलाने से और गुदा पर रस लगाने से फायदा होता है।

परिचय- यह लता जाति की औषधि कूच बिहार, फरीदपुर आदि में मिलती है। बंग प्रदेश में इसके डांटी का रस व्यंजन में डालते हैं। कन्दवत स्थूल चविका मूल भात के साथ खाते देखे जाते हैं।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

इसको शूल, आध्मान और वृक्क के रोगों में रस के रूप में पिलाते हैं।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment