सूप /Soup

HOT AND SOUR SOUP बनाने की विधि in Hindi

HOT AND SOUR SOUP बनाने की विधि in Hindi
HOT AND SOUR SOUP बनाने की विधि in Hindi

HOT AND SOUR SOUP

  • गाजर – 75 ग्राम
  • प्याज – 40 ग्राम
  • बंदगोभी – 1/4

वेजीटेबल स्टाक

  • टोमेटो सास, सोया सास, चिली सास नमक, काली मिर्च
  • हरी मिर्च – 4
  • वेजीटेबल स्टाक – 3 कप
  • कार्नफ्लोर – 1 छोटा चम्मच
  • सिरका – 2 बड़े चम्मच
  • अजीनो मोटो – 1 चुटकी

विधि

सब्जियों को बारीक काटें और पानी में उबाल लें पानी को सूप बनाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। कटी हुई सब्जियों को थोड़ा भूने और पानी में डालें और इसे उबाले। अब थोड़ा कार्नफ्लोर पेस्ट बना कर डाले व हिलाए ताकि वह गाढ़ा हो जाए। इसमें सिरका सोया सास, चिली सास, अजीनोमोटो मिलायें। गर्म परोसें और साथ में सिरके में हरी मिर्च भी रखें।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment