पेट दर्द (Pain Abdomen)
पेट में प्राय: दर्द होता रहता है। पेट में दर्द होने के अनेक कारण होते हैं। सामान्यतया पेट में दर्द भोजन न पचने से होता है। पेट में किसी भी प्रकार का दर्द हो, बोतल में गर्म पानी भरकर सेंकने से आराम मिलता है। जब तक पेट दर्द अच्छी तरह शान्त न हो जाये तब तक खाने को कुछ नहीं देना चाहिए। सोडावाटर पीना अच्छा है। चिकित्सा कारण और दर्द के निदान के अनुसार करनी चाहिए।
पेट दर्द के घरेलू उपाय – Pet dard ke gharelu upay in Hindi
मेथी— दो चम्मच दाना मेथी में नमक मिलाकर सुबह-शाम दो बार गर्म पानी से फँकी लेने से पेट दर्द ठीक होता है। यह 10-15 दिन लें।
सौंफ-सौंफ और सेंधा नमक मिलाकर पीसकर दो चम्मच गर्म पानी से फँकी लें।
काली मिर्च-काली मिर्च, हींग, सौंठ समान मात्रा में पीसकर सुबह-शाम गर्म पानी से आधा चम्मच फँकी लें।
लाल मिर्च-पिसी हुई लाल मिर्च गुड़ में मिलाकर खाने से पेट दर्द में लाभ होता है।
नमक – एक गिलास पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर पीने से पेट दर्द में लाभ होता है। गर्म पानी में नमक मिला कर पीने से शरीर में व्याप्त अनावश्यक तत्त्व भी निकल जाते हैं।
इलायची छोटी-पेट दर्द में दो इलायची पीस कर शहद में मिला कर चाटने से लाभ होता
दाल चीनी–दाल चीनी गैस से हुए पेट दर्द को दूर करती है। इसका अल्प मात्रा में प्रयोग करें। अधिक मात्रा में हानिकारक है।
कॉफी-खाने-पीने से होने वाला पेट दर्द, अफीम खाने से हुई पेट की गड़बड़ और दर्द कॉफी पीने से दूर होता है। यह भोजन के बाद पीयें।
पानी-प्रातः चाय जैसे गर्म पानी का एक गिलास पीने से कब्ज, बदहजमी दूर होती है। उसमें नीबू निचोड़ कर लेने से पेट में सड़न, गैस दूर होती है। पेट दर्द दूर होता है।
अनार-अनार के दानों पर काली मिर्च और नमक डाल कर चूसे। इससे पेट दर्द बन्द हो जाता है। कम-से-कम 10 दिन लें।
छाछ-पेट में दर्द भूखे होने पर हो तो छाछ पीने से यह दर्द ठीक हो जाता है
शहद—यदि किसी चीज के खाने से पेट-दर्द हो जैसा कि प्राय: पेट दर्द के रोगी पूछने पर बताते हैं कि पेट-दर्द खाने-पीने से बढ़ता है तो कुछ दिन शहद सेवन करने से लाभ होता है।
नीबू—(1) 12 ग्राम नीबू का रस, 6 ग्राम अदरक का रस और 6 ग्राम शहद एक कप पानी में मिलाकर पीने से पेट दर्द ठीक हो जाता है।
(2) नीबू की फाँक में काला नमक, काली मिर्च और जीरा भरकर गर्म करके चूसने से पेट का दर्द ठीक हो जाता है, कीड़े (कृमि) नष्ट हो जाते हैं। यह 10-15 दिन लें।
अदरक – ( 1 ) पिसी हुई सौंठ एक ग्राम, जरा-सी हींग और सेंधे नमक की फँकी गर्म पानी से लेने से पेट दर्द ठीक हो जाता है।
(2) पिसी हुई सौंठ और सेंधा नमक एक गिलास पानी में गर्म करके पीने से पेट दर्द, कब्ज, अपच ठीक हो जाती है।
हरड़—हरड़ का चूर्ण एक चम्मच गर्म पानी से फँकी लेने से पेट का दर्द ठीक हो जाता है। यदि सप्ताह में दो बार इसी प्रकार हरड़ सेवन करें तो पेट का पाचन संस्थान ठीक रहता है।
अमरूद – पेट दर्द में अमरूद की कोमल पत्तियाँ पीस कर पानी में मिलाकर पीने से आराम होता है।
लहसुन-लहसुन का रस 5 बूँद नमक के साथ पिलाने से पेट दर्द ठीक हो जाता है।
धनिया – (1) पेट दर्द में धनिये का शर्बत हितकारी है। दो चम्मच धनिया एक कप पानी में गर्म करके पीयें।
(2) बालक के पेट दर्द, आँव, बदहजमी हो तो एक चम्मच धनिया और चौथाई चम्मच सौंठ एक कप पानी में उबाल कर पिलायें।
पोदीना—(1) 3 ग्राम पोदीना, जीरा, हींग, काली मिर्च, नमक-इन सबको पीस कर गर्म पानी से लेने से पेट दर्द ठीक हो जाता है।
(2) सूखा पोदीना और चीनी समान मात्रा में मिलाकर दो चम्मच की फँकी गर्म पानी मिलाकर पीने से पेट दर्द ठीक हो जाता है।
हींग- हींग को गरम पानी में घोलकर नाभि के आस-पास लेप करें तथा भुनी हुई हींग एक बाजरे के दाने के बराबर किसी चीज के साथ खिलायें। इससे पेट दर्द में आराम होता है। यदि पेट दर्द वायु रुकने से हो तो दो ग्राम हींग आधा किलो पानी में उबालें। चौथाई पानी रहने पर गरम-गरम पिला दें। हींग से बनी ऐसाफिटिडा मदरटिंचर की दस बूँद एक चम्मच पानी में मिलाकर पिलाने से लाभ होता है।
मूली–मूली के रस में नमक और काली मिर्च डालकर पिलाने से पेट दर्द ठीक होता है।
राई—राई को पानी में पीसकर, पेट पर मलमल का कपड़ा बिछाकर, लेप करें। दस मिनट बाद हटा दें। पेट-दर्द में आश्चर्यजनक लाभ होता है।
जीरा – जीरा पीसकर शहद के साथ चाटने से पेट दर्द ठीक हो जाता है।
अजवाइन-(1) अजवाइन 2 ग्राम और नमक एक ग्राम गरम पानी से देने से पेट दर्द बन्द हो जाता है।
(2) 15 ग्राम अजवाइन, 5 ग्राम काला नमक और आधा ग्राम हींग –तीनों को पीसकर शीशी भर लें। पेट-दर्द होने पर आधा चम्मच दो बार गरम पानी से लें।
(3) 2 चम्मच अजवाइन, आठ चम्मच जीरा, 2 चम्मच काला नमक – सब पीस कर शीशी भर लें। एक गिलास पानी में दो चम्मच यह चूर्ण और नीबू निचोड़ कर मिला कर पीयें। पेट-दर्द में लाभ होगा। यह अपच, गैस से हो रहे दर्द में लाभ करता है । — डॉ. पोद्दार जालेन्द्र महारथी।
तुलसी-तुलसी और अदरक के रस को सम भाग लेकर गरम करके पीने से पेट दर्द में लाभ होता है। 12 ग्राम तुलसी का रस पीने से पेट की मरोड़ ठीक हो जाती है।
इसे भी पढ़ें…
- एसिडिटी से बचने के घरेलू उपाय | Home Remedies For Acidity in Hindi
- भूख न लगने के कारण | भूख लगने की होम्योपैथिक दवा | भूख लगने की घरेलू उपाय
- उल्टी रोकने के घरेलू उपाय | Ulti (Vomiting) ke Liye Gharule Nuskhe
- पेट में गैस बनने के कारण | पेट में गैस के घरेलू उपाय
- अपच या खाना न पचना | खाना पचाने के घरेलू उपाय | Indigestion in Hindi
- दस्त डायरिया (अतिसार) क्या है? | दस्त डायरिया के कारण | दस्त डायरिया के लिए घरेलू उपचार
- कब्ज कैसे होता है? | कब्ज से पैदा होने वाले रोग | कब्ज के कारण | कब्ज दूर कैसे करें?
- एक दिन में कितना खाना खाना चाहिए, कैसे जानें शरीर को मिल रहा है पर्याप्त पोषण?
- विटामिन सी की उपयोगिता, स्रोत तथा विटामिन सी की कमी से होने वाले रोग
- स्वास्थ्य रक्षा के नियम-यह नियम अपनाएं, जीवन को स्वस्थ बनाएं
- हम क्या खायें और क्या न खाएं
- ठंडे पानी से नहाने के फायदे (cold water bathing benefits)
- किस रोग में क्या खाएं और क्या न खाएं?