जड़ी-बूटी

अर्कपर्णी (Indian Ipecacaunha) के फायदे एवं औषधीय गुण

अर्कपर्णी (Indian Ipecacaunha) के फायदे एवं औषधीय गुण
अर्कपर्णी (Indian Ipecacaunha) के फायदे एवं औषधीय गुण

अर्कपर्णी (Indian Ipecacaunha)

प्रचलित नाम- अंतमूल, अर्कपर्णी, जंगली पिवनक।

उपयोगी अंग- पंचांग ।

परिचय- यह एक घनी फैली हुई चक्रारोही, चिकनी, रोमश लता है। इसके पत्ते सरल अभिमुखी, अण्डाकार, तीक्ष्णाग्र, ऊपरी पृष्ठ चिकना, अधोपृष्ठ रोमश होता है। इसके फूल छोटे, हल्के पीले व भीतर से बैंगनी रंग के  होते हैं।

स्वाद- तीखा।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

शोधघ्न, वामक, स्वेदजनन, कफ निःसारक, उत्तेजक, रक्तशोधन, वातहर। अंतमूल का उपयोग अतिसार, प्रवाहिका (अल्प मात्रा में) मूल तथा पत्तों का क्वाथ सांस के रोग, श्वसनीशोथ, अतिसार, प्रवाहिका, बच्चों की कुकुर खांसी, आमवात रोगों में लाभदायक है। अतिसार एवं रक्त अतिसार और संग्रहणी में इसका चूर्ण, सोंठ, गोंद तथा अल्प मात्रा में अफीम मिलाकर सेवन से फायदा होता है। वातरक्त में इसके मूल का बाहरी लेप लाभकारी है। श्वास रोग में इस रोग के रोगियों को रोजाना एक से दो पत्र खाने से फायदा होता है। वात की सूजन व दाह में पत्तों को पीसकर रोगग्रस्त अंग पर लगाने से आराम मिलता है व रोग मिटता है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment