जड़ी-बूटी

कमरख फल के फायदे | Benefits of Carambola fruit in Hindi

कमरख फल के फायदे | Benefits of Carambola fruit in Hindi
कमरख फल के फायदे | Benefits of Carambola fruit in Hindi

 कमरख (Carambola / star fruit)

प्रचलित नाम – कर्मरङ्ग, कमरख, इवाख ।

उपयोगी अंग- फल ।

स्वरूप- यह वनों में उगता है और इसका फल सफेदी लिए होता है। यह जाति बंगाल में पायी जाती है। 15-30 फुट ऊँचे, सदा हरित छोटा वृक्ष होता है, इसके फल पाँच धार वाले होते हैं।

स्वाद- आम्ल।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

पके फल शीतल, बल्य, रक्त शोधक, कचिकर होते हैं।

पके फलों का शरबत बुखार में, रक्तपित्त, बृहदमल, रक्तार्श एवं तृषा में लाभदायक है। इसके फलों का अचार, शर्बत, चटनी बनायी जाती है। धातुओं के बने पात्रों में लगी जंग इससे छुड़ाई जाती है। कमरख के फल अम्ल, ग्राही, वातघ्न, उष्ण, पित्तकृत लेकिन पका हुआ फल मीठा एवं खट्टा रुचिकर, बल तथा पुष्टिकारक होता है। बुखार के नाश तथा ठंडक में औषधि रूप में पिलाया जाता है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment