जड़ी-बूटी

कंजल (Acer Pictum) के फायदे एवं औषधीय गुण

कंजल (Acer Pictum) के फायदे  एवं औषधीय गुण
कंजल (Acer Pictum) के फायदे एवं औषधीय गुण

कंजल (Acer Pictum)

प्रचलित नाम- कंजल 

उपयोगी अंग- छाल और पत्ते ।

उपलब्ध स्थान- यह मध्यम श्रेणी का पेड़ है, जो उत्तरी-पश्चिमी हिमालय में 4 हजार से 9 हजार फीट की ऊंचाई तक में उत्पन्न होता है।

विवरण – इसकी कई शाखाएँ फूटती हैं। इसकी छाल हल्के भूरे रंग की और फिसलनी होती है। इसके पत्ते नोकीले और कटे हुई। किनारों के होते हैं। इसके फूल हरे, पीले रंग के होते हैं। इसके फल लम्बे और फिसलने वाले होते हैं।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

इसके पत्ते प्रदाहजनक होते हैं, जो फफोले उठाने के काम में आते हैं। इसकी छाल संकोचक समझी जाती है।

ठण्ड से बचत के लिए ठण्डक के दिनों में इसके पत्तों का रस अथवा छात घिसकर पिलाने से हर तरह की ठण्डक से आराम मिलता है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment