जड़ी-बूटी

कटकरंज के फायदे | Caesalpinia Bondulla in Hindi

कटकरंज के फायदे | Caesalpinia Bondulla in Hindi
कटकरंज के फायदे | Caesalpinia Bondulla in Hindi

कटकरंज (Caesalpinia Bondulla)

प्रचलित नाम – कटकरंज, करंजुआ, कनगछ, तनगछ ।

उपयोगी अंग- जड़, बीज ।

उपलब्ध स्थान – यह पौधा औषधि लता के रूप में पूरे भारत के वनों एवं बागों आदि में पैदा होती है।

परिचय- यह एक तरह की लता है, जो काफी कांटेवाली होती है। यह दूसरे वृक्षों का आश्रय लेकर काफी दूर तक फैलती है। इसकी शाखाएं अधिक सघन और परस्पर गुंथी हुई रहती हैं। इसकी छाल हल्के भूरे रंग की और लकड़ी मजबूत होती है। इसके पत्ते सरसों के पत्तों की तरह किंचित् लम्बे गोल रहते हैं। इसके फूल बहुत तादाद में आते हैं और उन पर हरे कांटों से युक्त फलियाँ लगती हैं। ये फलियाँ दो से तीन इंच तक लम्बी, डेढ़ इंच के करीब चौड़ी, चपटी तथा बारीक, तीक्ष्ण कांटों से भरी हुई होती हैं। इन फलियों के भीतर बीज होते हैं। ये बीज खाकी रंग के छोटी कौड़ियों की तरह होते हैं। इसके ऊपर की छाल बहुत सख्त होती है।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

आयुर्वेद – कटकरंज, दस्त में लाभदायक, मंलरोधक, खाने में चरपरा, कसैला। प्रमेह, कोढ़, बवासीर, घाव, वात, कृमित्र रोग को समाप्त करने वाला और उष्ण है। इसके बीज शूल तथा गोले की व्याधि को वाले और पेट की वायु और वमन को समाप्त करने वाले होते हैं।

दूर करने इसकी जड़ का छिलका अर्बुद तथा जरायु शूल को दूर करने में लाभकारी है। इसकी कोंपलें अर्बुद होती हैं।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment