जड़ी-बूटी

काँस (Semidccumbus) के फायदे एंव औषधीय गुण

काँस (Semidccumbus) के फायदे एंव औषधीय गुण
काँस (Semidccumbus) के फायदे एंव औषधीय गुण

काँस (Semidccumbus)

प्रचलित नाम- काँस ।

उपयोगी अंग- जड़।

उपलब्ध स्थान- यह भारतवर्ष में सर्वत्र पाया जाता है।

परिचय- यह एक तरह की घास होती है। जिस भूमि में यह घास पैदा होती है, उसमें कोई दूसरी फसल उत्पन्न नहीं होती। इसका कारण यह है कि इसकी जड़ें बहुत गहरी बैठती हैं तथा भूमि के सभी प्रमुख पोषक तत्वों को चूस लेती हैं, इसलिए दूसरी फसलें पनप नहीं पातीं। ठण्ड में इस घास पर सफेद-सफेद सुन्दर मंजरियाँ लगती हैं, जिससे इस घास की पहचान सरलता से हो जाती है। इसकी जड़ औषधि रूप में उपयोगी होती है।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण

आयुर्वेदिक मत से काँस की जड़ शीतल, मीठी, तृप्तिकारक, रेचक, बल और वीर्य को बढ़ाने वाली, पचने में मीठी, पेट को मुलायम करने वाली और स्निग्ध होती है।

पित्त, दाह, मूत्रकृच्छ्र, क्षय, पथरी, रुधिर विकार, रक्तपित्त, क्षतक्षय तथा पित्त के रोगों में यह लाभदायक होती है। इसकी और गोखरू की जड़ को मिश्री के साथ औटाकर पिलाने से मूत्रकृच्छ्र में फायदा होता है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment