नाश्ता / Breakfast

कैबेज रोल बनाने की विधि | Cabbage Roll Recipe in Hindi

कैबेज रोल बनाने की विधि | Cabbage Roll Recipe in Hindi
कैबेज रोल बनाने की विधि | Cabbage Roll Recipe in Hindi

कैबेज रोल बनाने की विधि | Cabbage Roll Recipe

  • पत्ता गोभी –  8 छोटे पत्ते
  • लहसुन – 2-4 फांके
  • मैदा – 2 बड़े चम्मच
  • हरी मिर्च – 4-5
  • टमाटर की प्यूरी – 100 ग्राम
  • प्याज – 50 ग्राम
  • अदरक – 10 ग्राम
  • (मसला) पनीर – 150 ग्राम
  • काली मिर्च, नमक – स्वादानुसार

विधि

  1. पत्तो को भाप दें ताकि आधे पक जाए।
  2. कटा प्याज, लहसुन, अदरक को भून लें।
  3. फिर मसला हुआ पनीर और डालें और नर्म होने तक पकायें।
  4. पत्ता गोभी के पत्ते को बिछाएं और ऊपर वाले मिश्रण को डाल दे और किनारे ऐसे मोड़े कि रोल्ज की भान्ति लगे।
  5. मैदे के घोल में डाल कर निकालें और फ्रांइंग पैन में गर्म तेल में धीमी आँच में तल लें।
  6. एक ओवन प्रूफ डिश में रोल्ज डालें और ऊपर टमाटर की प्यूरी डाल दें।
  7. ओवन में पका लें और गर्म परोसें।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment