बीमारी तथा इलाज

गंजापन दूर करने के घरेलू उपाय | Ganjepan ke gharelu upay

गंज, बाल उड़ना, खल्वाटता (Alopecia)

‘खल्वाट’ रोग हो जाने पर मनुष्य में गंजापन आने लगता है। इसे अंग्रेजी में ‘एलोपेसिया’ कहते हैं तथा सामान्यतया इसे ‘गंज-रोग’ के नाम से भी जाना जाता है। इस रोग के हो जाने पर बाल बहुत तेजी से झड़ने लगते हैं। बालों में झड़े हुए स्थान पर नए बालों की उत्पत्ति समाप्त हो जाती है। इसका मुख्य कारण उस स्थान पर रोम कूपों का बंद होकर सिर की खाल का चिकनी और सपाट बन जाना होता है। बस, इसी चिकनी बाल उड़ी खाल के निकल आने को ‘खल्वाट रोग’ कहते हैं।

इस रोग के होने के कोई विशेष कारण नहीं होते हैं। फिर भी रक्त विकार, किसी विष का सेवन कर लेने, उपदंश, दाद, एक्जिमा आदि के हो जाने के कारण ऐसा होना संभव हो जाता है। वैसे मानसिक परिश्रम करने वाले व्यक्तियों तथा वृद्धावस्था की ओर पदार्पण कर चुके व्यक्तियों में इसका होना स्वाभाविक रूप से माना जाता है।

गंजापन दूर करने के घरेलू उपाय-Ganjepan ke gharelu nuskhe

केला- केले के गूदे को नीबू के रस में पीस लें और लगायें, इससे लाभ होता है।

अनार- अनार के पत्ते पानी में पीसकर सिर पर लेप करने से गंजापन दूर हो जाता है।

नमक- नमक का अधिक सेवन करने से गंजापन आ जाता है। पिसा हुआ नमक, काली मिर्च एक-एक चम्मच, नारियल का तेल 5 चम्मच मिलाकर बाल उड़े, गिरे स्थान पर लगाने से बाल आ जाते हैं।

नीबू- सिर पर कहीं से बालों का गुच्छा या चकत्ता उड़ जाए तो वहाँ नीबू नित्य एक दो माह तक रगड़ते रहें। इससे बाल उग आयेंगे।

प्याज- सिर के कहीं से बाल उड़ने को गंज कहते हैं। बालों के चकत्ते उड़कर सिर में गंज के धब्बे बन जाते हैं। गंज के स्थान पर प्याज का रस रगड़ते रहने से बाल दुबारा पैदा होने लग जाते हैं और बाल गिरने बन्द हो जाते हैं।

नीम- सिर में खल्वाटता (Alopecia) अर्थात् बाल उड़ कर चकत्ते होने पर दो-तीन महीने नीम का तेल लगाने से बाल उग आते हैं।

लहसुन – खल्वाटता अर्थात् बालों का चकत्ता उड़ने पर लहसुन के आन्तरिक सेवन से लाभ होता है।

अरहर – बालों के चकत्तों को खुरदरे कपड़े से रगड़ कर अरहर की दाल पीसकर नित्य तीन बार लेप करें, दूसरे दिन सरसों का तेल लगा कर धूप में बैठें। चार घण्टे बाद पुन: लेप करें। इस तरह कुछ दिन करने से बाल आ जाते हैं।

उड़द — उड़द की दाल उबाल कर पीस लें। इसका सोते समय सिर पर गंजेपन की जगह लेप करें। बाल उगने लगेंगे धनिया गंज पर हरे धनिये का रस लगाने से बाल निकलने लगते हैं।

तेल- चमेली के तेल से सिर दर्द में आराम रहता है। बेले, नारियल, आँवले का तेल सिर के लिए उत्तम है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment