जड़ी-बूटी

गोबर चम्पा (Pagoda Tree) के फायदे एंव औषधीय गुण 

गोबर चम्पा (Pagoda Tree) के फायदे एंव औषधीय गुण 
गोबर चम्पा (Pagoda Tree) के फायदे एंव औषधीय गुण 

गोबर चम्पा (Pagoda Tree)

प्रचलित नाम- गोबर चम्पा ।

उपयोगी अंग- पंचांग, मूल, मूल की छाल, टहनी ।

परिचय- यह पौधा सदाबहार एक छोटे कद का वृक्ष की तरह होता है। इसके पत्ते सरल एकांतर, लंबे और दोनों सिरे नोकदार होते हैं। इसके फूल बड़े, सुगंधित एवं सफेद होते हैं। पंखुड़ियां अंदर से सुनहरे रंग की होती हैं। इसके अंगों को तोड़ने से सफेद दूध जैसा क्षीर निकलता है।

स्वाद- तीखा ।

उपयोगिता एवं औषधीय गुण 

अति रेचक इसके मूल की छाल अपसर्गिका मेह में, मैथुन संबंधी छालों में लाभदायक होती है। यह अतिरेचक है। कांड की छाल को अतिसार में घी एवं चावल के साथ प्रयोग करें। इसके दुग्धरंस का उपयोग घृत एवं चावल के साथ ही, आमवात ग्रस्त भाग पर मालिश करने से लाभ होता है। यह अतिरेचक है। अतिसार में इसके कांड की छाल, नारियल, घी एवं चावल के साथ सेवन करने से फायदा होता है, इसमें भी यह रेचक होता है। इसका थोड़े दिन तक सेवन करने से श्वित्ररोग मिट जाता है। मूल की छाल अतिरेचक है, प्रमेह रोग में उपयोगी है। फूलों की पंखुड़ियां पान के पत्ते के साथ सेवन करने से ज्वर में लाभ होता है। इसका दूध क्षीर रेचक होता है, इसका अल्प मात्रा में सेवन जीर्ण उदर रोग में लाभदायक रहता है। रेचक गुण के कारण यह शरीर के गर्मी रोगों में अधिक लाभकारी है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment