वेज नरगिसी कोफ्ते की रेसिपी | Veg Nargisi Kofta Recipe In Hindi
नरगिसी कोफ्ते बनाने की सामग्री
- पनीर – 250 ग्राम
- खोया- 100 ग्राम
- टमाटर- 3
- Cornflour – 4.5 Tsp
- Dry Fruit – 1 Tsp
- प्याज – 2 या 3
- अदरक, हरी मिर्च – 1 Tsp
- खसखस – 1 Tsp
- Red Chili – 1/2 Tsp
- पीला रंग, मलाई, मेवा
- Garam Masala – 1/4 Tsp
- मीठा सोडा – 1/4 Tsp
- घी – 3 Tsp
- हल्दी – 1/4 Tsp
विधि (Recipe)
पनीर को मसल लें। खोया मसल लें। 200 ग्राम पनीर में मीठा सोडा डालें और Cornflour डालकर मिलाएं। उसमें नमक गर्म मसाला व काली मिर्च मिलाएं खोये में 50 ग्राम पनीर मिला लें। उसमें मेवा, नमक, मिर्च, गर्म मसाला डालें व मिला लें। रंग डाले और अच्छी तरह मिला कर छोटी-छोटी गोलियां बनायें। अब कसे हुए पनीर की गोलियां बनाकर उन्हें हाथ से दबाकर बीच में खोये वाली गोलियां रखे। Cornflour के घोल में Dip करके गर्म घी में Golden Brown होने तक फ्राई करें।
एक कड़ाही में घी गर्म करें। उसमें Chopped Onion, Ginger का Paste डाल कर भूने। Brown होने पर Tomato और खसखस की Paste डालकर भूने। सभी मसाले डालकर थोड़ा-सा भूने। जब Mixture घी छोड़ने लगे तब पानी डाल कर 10 मिनट पकाएं। कोफ्ते डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट ढक कर रखें। हरा धनिया डालकर serve करें।
इसे भी पढ़ें…
- मलाई कोफ्ता Recipe in Hindi
- पिंडी चना बनाने की विधि | Pindi Chana Recipe in Hindi
- मिक्स वेजीटेबल सब्जी Recipe Restaurant style in Hindi
- पुदीने वाले मशरूम बनाने की रेसिपी | Minted Mushrooms Recipe in Hindi
- क्रॉसटीनी बनाने की विधि | How to make Crostini Recipe in Hindi
- कच्ची सब्जियां ग्रीक दही के साथ बनाने की विधि | How to Make Raw Vegetables With Greek Yogurt in Hindi
- सलाद के पत्ते और अन्ननास का सलाद | Pineapple and Lettuce Salad in Hindi
- बिना तेल की ड्रैसिंग वाला सलाद | Slimmers Salad in No-Oil Dressing in Hindi
- ताज़े सन्तरे की ड्रैसिंग वाला ओरियंटल सलाद | Oriental Salad with Fresh Orange Dressing
- मसालेदार अन्ननास की विधि | Spicy Pineapple Recipe in Hindi