शाकाहारी खाना / LOW CALORIE

नवरत्न कोरमा की रेसिपी | Mix Vegetable Navratan Korma Restaurant Style in Hindi

नवरत्न कोरमा की रेसिपी | Mix Vegetable Navratan Korma Restaurant Style in Hindi
नवरत्न कोरमा की रेसिपी | Mix Vegetable Navratan Korma Restaurant Style in Hindi

नवरत्न कोरमा

  • पनीर- 100 ग्राम
  • Mixed vegetables (आलू, मटर, गाजर, गोभी, शिमला मिर्च, Beans) – 2 Cup
  • टमाटर – 3
  • प्याज – 2
  • अदरक-लाल मिर्च – 1-1 चम्मच
  • दूध – 1 कप
  • धनिया – 2 चम्मच
  • क्रीम-घी – 3-3 चम्मच
  • गर्म मसाला –  1/2
  • नमक – स्वादानुसार

विधि

प्याज को बारीक काट लें व टमाटर बारीक काट लें। पनीर के छोटे-छोटे टुकड़े काट कर तल लें। सभी सब्जियां काट कर उबाल लें एक कड़ाही में घी गर्म करके प्याज भूने फिर अदरक डालें और कटे हुए टमाटर डाल कर 5 मिनट भूने। फिर सभी मसाले व नमक डालें और अच्छी तरह भून लें। उबली हुई सब्जी डाल दें। तले हुए पनीर के टुकड़े डालें। फिर दूध डालकर 10 मिनट पकाएं। सब्जी पक जाए तब क्रीम व Dry Fruit डालें और 5 मिनट धीमी आंच पर ढक कर पकाएं। Serve करते समय Silver paper से Decorate करें।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment