बीमारी तथा इलाज

पागलपन (मानसिक रोग) दूर करने के घरेलू उपाय

पागलपन (मानसिक रोग) दूर करने के घरेलू उपाय
पागलपन (मानसिक रोग) दूर करने के घरेलू उपाय

पागलपन (मानसिक रोग) दूर करने के घरेलू उपाय

अनार—15 ग्राम अनार के ताजे हरे पत्ते, 15 ग्राम गुलाब के ताजे फूल, 500 ग्राम पानी में उबालें। चौथाई पानी रहने पर छानकर 20 ग्राम देशी घी मिलाकर नित्य पीयें। इससे पागलपन के दौरों में लाभ होता है।

अमरूद – इलाहाबादी मीठे अमरूद 250 ग्राम प्रातः और शाम को 5 बजे नित्य 6 सप्ताह खायें। नींबू, कालीमिर्च, नमक स्वाद के लिए अमरूद पर डाल सकते हैं। इससे मस्तिष्क की माँस-पेशियों को शक्ति मिलेगी, गर्मी निकल जायेगी, पागलपन दूर होगा। मानसिक चिन्तायें। अमरूद खाने से दूर होती हैं। से

अजवाइन- आधा चम्मच अजवाइन पिसी हुई, चार मुनक्का के साथ पीसकर आधा कप पानी में घोल कर दो बार नित्य लम्बे समय तक पिलाने से पागलपन दूर होता है।

चना – पित्त (गर्मी) के कारण पागलपन हो तो शाम को एक छटाँक चने पानी में भिगो दें। प्रात: पीसकर खाँड (Sugar) और पानी मिलाकर एक गिलास भरकर पीने से लाभ होता है। चने की भीगी हुई दाल का पानी पिलाने से भी पागलपन ठीक हो जाता है।

लाल मिर्च – होम्योपैथी में लाल मिर्च से बनी औषधि कैप्सीकम एनम मदर टिंचर की कुछ बूँदें पागलपन के दौरे में नाक में डालने से होश आ जाता है।

काली मिर्च – 12 काली मिर्च, तीन ग्राम ब्राह्मी की पत्तियाँ पीस कर आधा गिलास पानी में छान कर नित्य दो बार पीयें।

तरबूज — यदि वहम की तीव्रता से पागलपन हो तो तरबूज के रस का एक कप, दूध एक कप, मिश्री तीस ग्राम मिलाकर, एक सफेद बोतल में भरकर रात को खुले में चाँदनी में किसी खूँटी से लटका दें। प्रात: भूखे पेट रोगी को पीला दें। ऐसा 21 दिन करने से वहम दूर हो जायेगा।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment