शाकाहारी खाना / LOW CALORIE

पिंडी चना बनाने की विधि | Pindi Chana Recipe in Hindi

पिंडी चना बनाने की विधि | Pindi Chana Recipe in Hindi
पिंडी चना बनाने की विधि | Pindi Chana Recipe in Hindi

पिंडी चना

  • सफेद चना – 200 ग्राम
  • मलाई – 25 ग्राम
  • टमाटर – 100 ग्राम
  • नमक, चना मसाला व हरा धनिया
  • चाय की पत्ती – 1 चम्मच
  • हरी मिर्च – 6
  • अदरक – छोटा पीस
  • तेजपत्ता – 2-3

विधि

चनों को रात को भिगो कर रख दो। सुबह इसमें नमक और चाय की पत्ती मिला दे। व उबलने रख दें। चने उबलने के बाद पानी अलग कर दो। सारे मसाले चनों पर डालें। कढाई में तेल गर्म करके उसमें मसाले वाले चने डालें और कच्चे टमाटर डालकर मिलाएं। ताकि चने के दाने पिसे ना सजावट के लिए हरा कटा धनिए से सजाएं, अमचूर भी डाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें…

 

About the author

admin

Leave a Comment