बीमारी तथा इलाज

पेशाब में जलन के घरेलू उपाय | Peshab ki jalan ka gharelu upay

पेशाब में जलन के घरेलू उपाय
पेशाब में जलन के घरेलू उपाय

पेशाब में जलन के घरेलू उपाय (Burning in Urine)

फूल गोभी- इस रोग में फूल गोभी की सब्जी उपयोगी है।

पेठा- पेशाब में जलन होने पर आगरे के पेठे के दो-दो टुकड़े नित्य खायें। यदि पेठे का रस पीयें तो ज्यादा लाभदायक है।

भिण्डी—इसकी सब्जी खाने से पेशाब की जलन दूर होती है। पेशाब खुलकर साफ आता है।

तोरई—यह जलन दूर करती है तथा पेशाब खुलकर आता है।

चावल—आधा गिलास चावल के माण्ड में चीनी मिलाकर पिलायें, इससे जलन दूर होगी।

गेहूँ—रात को 12 ग्राम गेहूँ 250 ग्राम पानी में भिगो दें। प्रातः छानकर उस पानी में मिश्री मिलाकर नित्य तीन बार पीने से पेशाब की जलन ठीक होती है।

मक्का–पेशाब में जलन हो तो ताजा मक्का के भुट्टे पानी में उबाल कर उस पानी को छानकर मिश्री मिलाकर पी जायें। दूध-कच्चे दूध में पानी मिलाकर दो बार नित्य पीयें।

बादाम-पाँच बादाम की गिरी भिगोकर, छीलकर इनमें सात छोटी इलायची और स्वादानुसार मिश्री मिलाकर पीसकर एक गिलास में पानी घोलकर सुबह-शाम पीयें।

जौ-एक कप जौ में एक किलो पानी डालकर उबालकर पी जायें। यह पेशाब की जलन में अति लाभदायक है।

कतीरा—यह पेशाब की जलन दूर करता है। यह रात को भिगोकर प्रातः शक्कर मिलाकर खायें।

पानी- ठण्डे पानी या बर्फ के पानी में कपड़ा भिगोकर नाभि के नीचे बिछाये रखें, इससे पेशाब खुलकर आता है।

आँवला-हरे आँवले का रस 60 ग्राम, शहद 30 ग्राम- इन दोनों को मिलाकर दिन में तीन बार पीयें। यह एक मात्रा है। ऐसी तीन मात्रा लें। इससे पेशाब खुलकर आयेगा, जलन और कब्ज ठीक होगी।

अनार-अनार का शर्बत पेशाब की जलन मिटाता है। नित्य दो बार पीयें।

फालसा – फालसा पेशाब की जलन को दूर करता है।

गेहूँ-12 ग्राम गेहूँ रात को एक गिलास पानी में भिगो दें। प्रातः छानकर उस पानी में 25 ग्राम मिश्री मिलाकर पीने से पेशाब की जलन दूर होती है।

धनिया – (1) 15 ग्राम धनिया रात को पानी में भिगो दें। सुबह उसे ठण्डाई की तरह पीस, छानकर मिश्री मिलाकर पीयें। इससे पेशाब की जलन दूर होगी। वासना नहीं सतायेगी। (2) धनिया और आँवला रात को भिगोकर प्रातः मसलकर उस पानी को पीने से पेशाब की जलन दूर हो जाती है। (3) सूखा धनिया कूट, पीसकर छान लें। इसमें सामान मात्रा में पिसी हुई चीनी मिलायें। सुबह भूखे पेट रात के बासी पानी से एक चाय के चम्मच की फँकी लें और एक घण्टे तक कुछ न खायें, पीयें। इसी प्रकार एक खुराक शाम को 5 बजे सवेरे के बासी पानी से लें। यदि कब्ज हो तो रात को सोते समय दो चम्मच ईसबगोल की भूसी गरम दूध से लें। इससे मूत्राशय की जलन ठीक हो जाती है।

इलायची—इलायची को पीस कर दूध के साथ लेने से मूत्र खुलकर आता है तथा मूत्रदाह बन्द होता है।

प्याज- 50 ग्राम प्याज बारीक काटकर आधा किलो पानी में उबालें। आधा पानी रहने पर छानकर ठण्डा करके दो बार नित्य पिलायें। इससे पेशाब की जलन दूर होगी।

ईसबगोल — ईसबगोल को भिगोकर उसमें बूरा डालकर तीन बार नित्य पीने से पेशाब की जलन मिट जाती है।

तुलसी-पेशाब में जलन होने पर तुलसी की पत्ती चबाने से लाभ होता है।

तरबूज —ओस में रखे हुए तरबूज का रस निकाल कर प्रात: शक्कर मिलाकर पीने से पेशाब की जलन में लाभ होता है।

इसे भी पढ़ें…

About the author

admin

Leave a Comment